फ़ख्र ए मिल्लत
फ़ख्र ए मिल्लत 🌹🌹
बेशक बेहतरीन मुआशरे की शुरुआत बेहतरीन निकाह से होती है।
इन बिगड़े हालातों में भी हमारे अमल पसंद दोस्त जनाब शेख अल्ताफहुसेन अब्दुल मलिक जो मआशरे के सरमाए इफ्तेख़ार है। जिन्होंने हुजूर सल्लाहु अलैही व सल्लम के बतलायें रास्ते पर चलकर अपने बेटे मोहम्मद जाएद का निकाह सादगी से कर के मुआशरे के सामने मिसाल पेश की है। फ़ैज मॅरेज ब्यूरो की पूरी टीम इन लोगों को सलाम करती है
ये निकाह कल दोपहर चार बजे, पुणे के कौसर बाग मस्जिद मे, सादगी और सुन्नत तरीक़े पर हुआ। अल्लाह रब्बुल इज्ज़त इन्हें इस नेक अमल का बेहतरीन अज्र तो देंगें ही, साथ ही साथ www.faiznikah.com के जानिब से
🏆 फ़ख्र ए मिल्लत 🏆
के एवार्ड से नवाज़ा गया।
इस वक्त www.faiznikah.com के जिम्मेदार जनाब अय्याज शेख, जनाब अबुल कलाम खान, जनाब नुरूल हुदा, हाफ़िज मोहमद हुसेन शेख और इंतेखाब फराश मौजूद थे
हम दुआगो है, अल्लाह तआला इनको दीन और दुनिया मे कामयाब करे। आमीन......