फोटो और बायोडाटा
किसी भी मॅरेज ब्यूरो या पर्सनल तौर पर जब हम अपना या अपनों का फोटो - बायोडाटा देते है तो, यही मकसद होता है की मुनासिब रिश्ता मिले और जल्द से जल्द निकाह हो।
🙈 फोटो🙈
कुछ फोटो बड़े ही बेतुके होते है। लगता है, किस फॅशन शो के लिए खिंचवाई है।
इन बेतुके फोटो की वजह पूछने पर जवाब भी बेतुका मिलता है, सामने वालौ को लगेगा हम बहोत आधुनिक है, पिछड़ेपन से दूर है, हम बहोत मॉर्डन है। ( मार्डन की परिभाषा क्या है, इन्ही से पूछ लेना बेहतर होगा )
📄 बायोडाटा 📄
कोई-कोई बायोडाटा देखकर ऐसा लगता है रिश्ते के लिए नही डराने के लिए भेजा है। सारे खानदान वालो के नाम जिसमे चीचा, ताया, मामु जो कभी जज़, वकील, इन्स्पेक्टर, पोलीस, राजनीतिक लिडर थे, इनके नाम, डीग्री और अहोदा डालकर क्या साबित करना चाहतें है अल्लाह ही बेहतर जाने।
दामाद कमानेवाला और समजदार हो और बहु नेक, दिनदार, शौहर के साथ साथ घरवालों को लेकर चलने वाली हो। ऐसी रिश्तों मांग की तादाद अब भी 70% के उपर है।
हमे हमेशा याद रखना चाहिए की आज भी दामाद / बहु उनके मां-बाप ही तैय करतें है, जो 45 साल से उपर होते है। उनके समजमे आया वहीं रिश्ता तैय होगा।
ये हकीक़त है, सादगी और साफ-सुथरे फोटो - बायोडाटा वालोंके रिश्ते जल्दी तैय होते है।
ये बहोत अहम है के हम ख़ुद को कैसे पेश कर रहें है।
याद रहे फस्ट इम्प्रेशन का असर लंबे समयतक रहता है।
इंतेखाब फ़ैजुनिसा म.इसहाक फराश
मॅरेज काउंसलर
फ़ैज मॅरेज ब्यूरो
9503801999