Ru-Ba-Ru Jalse
Assalamu Alaikum
दोस्तो,
।।आवो जानते है।।
Ru-Ba-Ru Jalse
की हकीक़त
कुछ हि दिनों पहले, faiznikah.com और कुछ भरोसेमंद और इमानदार मॅरेज ब्यूरो ने मिलकर ये Ru-Ba-Ru Jalse की शुरुआत की है। ब्यूरो मे हजारों रिश्ते होने के बावजूद, परफेक्ट और मनपसंद सही मॅच नही मिल पा रहा है। इस की मुख्य वजह है, हम फोटो और बायोडाटा मोबाईल मे देखते है। तब बहोत से सवालात दिलो-दिमाग मे उठतें है। सामने वाले को फोन कर के भी हम पूरी तरह से मुतमईन नही होते। और सामने वाले के बारे मे हम अपनी एक राय बना लेते है। फिर बात वहीँ के वहीँ रूक जाती है। बात आगे नही बढ़ती।
इसी बात के मद्देनजर ये Ru-Ba-Ru Jalse की शुरुआत हुई है। सब से पहले इसमे लिमिटेड और चुनिंदा प्रोफाईल होते है। हर एक को स्टेज पर आकर अपना प्रोफाईल और रिक्वायरमेंट [ हमे हमसफ़र, दामाद या बहु कैसी चाहिए ] ये बतलाकर अपना टेबल नंबर बतलाना है। [ उसी वक्त स्टेज के स्क्रिन पर आपका फोटो और प्रोफाईल दिखाई देगी ] आपका प्रोफाईल जिसे भी पसंद आये वो आपके टेबल पर आकर इत्मिनान के साथ आपसे बात करेगा। या आपको कोई अच्छा लगे आप उसके टेबल पर जाकर बात करें।
आपकी बात हसते-खेलते मुक्कमल हो इस लिए, हमारी तरफ से बेहतरीन समोसे और चाय का इंतजाम किया जाता है।
पिछ्ले जलसे मे अबतक 6 रिश्ते पक्के हुए है। इंशाअल्लाह अब आपकी बारी है।
इस बार का जलसा ऑन पब्लिक डिमांड पुणे शहर मे शनिचर 09/11/2024 के दिन
दोपहर 2:00 से 6:00 तक होने जा रहा है।
। इंट्री फी- 500-/ ₹ पर हेड है।
टेबल लिमिटेड है। पिछ्ली बार देरी के वजह से बहोत लोंग हिस्सा ना ले सके।
Contact:- 9226563162
Mrs. Parveen