अती शहाणा त्याचा बैल रिकामा
[ हद से ज्यादा की अक्लमंदी, गलत फ़ैसले लेती है। इस आमतौर पर देड़ शहाणा भी कहते है। ]
दोस्तो, आज अचानक ये मराठी कहावत याद आने की एक बड़ी वज़ह ये है की, हाल ही मे आया एक सर्वेक्षण। उस सर्वेक्षण मे खौफनाक हकीक़त सामने आई है
96% वो है, जीन लड़कियोंने बिना निकाह के 30 साल से आगे की उम्र पर कर लि है, उनके मां-बाप एजुकेटेट, हायली एजुकेटेट, बड़ी पोस्ट पर जाॅब, मुआशरे के जिम्मेदार और स्कॉलर्स है।
इस मे अमीर-गरीब का कोई मसला नज़र नही आता, हां अलबत्ता पढ़ाई का घमंड जरूर दिखाई देता है।
बकवास है, ये सर्वेक्षण कहकर दिल को झुटी तस्सली देने से पहले या इस बात को नजरअंदाज करने से पहले अपने आस-पास और खानदान पर नज़र दौड़ाने से हकीक़त खुद ब खुद सामने आ जाएगी।